गोरखपुर

गोरखपुर में किराने की दुकान पर अपाची सवार अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, क्षेत्र में मची अफरा तफरी

गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक किराने व्यापारी की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी

गोरखपुरJan 22, 2025 / 03:19 pm

anoop shukla

मंगलवार की रात गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के राजी जगदीशपुर कैलाश चौराहे पर अज्ञात बाइक सवारों ने वहां किराने की दुकान पर फायरिंग की। गोली चलने की आवाज से आसपास दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
यह भी पढ़ें

जालसाज ने हड़पे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिले मुआवजे के 35 लाख, कोर्ट की मदद से दर्ज हुआ मुकदमा

किराने की दुकान पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर मचाई सनसनी

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात आठ बजे के करीब राजी जगदीशपुर ने एक व्यापारी अपनी दुकान पर बैठा था अचानक बिना नंबर प्लेट वाली काली अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान के पास आकर फायरिंग शुरू कर दी। संयोग ठीक थी कि गोली किसी को लगी नहीं। फायरिंग के बाद बदमाश भाग निकले। गोली की आवाज सुन अफरातफरी मच गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही झंगहा इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह और CO चौरीचौरा अनुराग सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। CO चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही फायरिंग करने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में किराने की दुकान पर अपाची सवार अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, क्षेत्र में मची अफरा तफरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.