दुनियां भर के हिंदू एक जुट हों
उनका कहना था कि इन अत्याचारों के चलते दुनिया भर के हिंदुओं को एकजुट होकर भारत लौटने की जरूरत है ताकि वे अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा कर सकें। संगठन के गोरखपुर जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आए गोपाल राय का गोरखपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।बढ़ रहीं हैं हिन्दू धर्म विरोधी घटनाएं
गोपाल राय ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये लगातार हो रहा हिन्दू धर्म विरोधी घटनाएं हिंदू धर्म को समाप्त करने की कोशिश का हिस्सा हैं,और इसका सामना करने के लिए सभी हिंदुओं को संगठित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे हमले, मंदिरों पर हमले और हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन जैसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।देश के भीतर भी हिंदुओं पर हमले चिंताजनक
यही नहीं हमारे अपने देश के भीतर भी हिंदुओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं चाहे वह केरल हो या बंगाल। इन स्थितियों को देखकर यह जरूरी हो गया है कि भारत को जल्द से जल्द एक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।उन्होंने हिंदू समुदाय से संकल्प लेने का आग्रह किया कि जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया जाता तबतक संघर्ष जारी रहेगा।यह केवल हमारी धार्मिक पहचान की रक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि यह हमारे अस्तित्व की रक्षा का भी प्रश्न है।