अनहत 2024 कार्यक्रम को लेकर चल रहा है विवाद
एम्स में अनहत 2024 को लेकर विवाद चल रहा है। कनिका कपूर एवं कुछ अन्य सेलिब्रिटी के न आने से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बदसलूकी का आरोप लगाकर कुछ छात्रों को कार्यक्रम में आने से रोका गया था। चर्चा है कि उनका छात्रावास में प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया। शनिवार की रात कुछ छात्र सामान लेने की बात कहते हुए अंदर गए। चर्चा है कि उनके साथ कुछ बाहरी भी थे।
छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, जूनियर छात्र घायल
सूत्रों ने बताया कि मारपीट सीनियर एवं जूनियर बैच के बीच हुई है। गेट नंबर तीन के पास 2020 बैच के छात्र से 2021 बैच के छात्र की बहस हो गई। इसके बाद एक पक्ष ने ग्रुप में मैसेज डालकर दर्जनों लड़कों को बुला लिया और जमकर मारपीट की।बाहर से आए छात्रों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। चर्चा है कि 2021 बैच के एक छात्र को काफी चोट आयी है। एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। मारपीट करने वाले व कुछ घायलों को थाने ले जाया गया था। परिसर के भीतर लगभग आधे घंटे तक हंगामा चला। बड़ी संख्या में छात्रों को बुलाने वाला छात्र काफी आक्रोशित था। इस दौरान एक-दूसरे को धमकियां भी दी गईं। सारा विवाद अनहत कार्यक्रम को लेकर शुरू है।