scriptवकीलों की पिटाई से घायल युवक की हालत गंभीर, बहन ने कहा…न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड | The condition of the youth injured by lawyers' beating is critical, his sister said...if I don't get justice I will commit suicide | Patrika News
गोरखपुर

वकीलों की पिटाई से घायल युवक की हालत गंभीर, बहन ने कहा…न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

अधिवक्ता पर हमला करने का आरोपी चिलुआताल के बैजनाथपुर निवासी सुशील त्रिपाठी का शुक्रवार की रात में मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज कर लिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गोरखपुरNov 30, 2024 / 02:12 pm

anoop shukla

गोरखपुर में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जिस आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह मेडिकल कालेज में गंभीर हालत में भर्ती है। अधिवक्ता रविंद्र दुबे पर हमले के आरोपी सुशील त्रिपाठी का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया गया। गंभीर चोटों के चलते सुशील की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। बयान दर्ज करने के लिए डॉक्टरों की अनुमति का इंतजार किया गया था।
यह भी पढ़ें

BJP विधायक बोले…शफीकुर्रहमान बर्क के दबाव में समाजवादी पार्टी ने हरी मंदिर में बंद कराया पूजा पाठ

आरोप की बहन बोलीं…मेरे भाई ने नहीं, अधिवक्ताओं ने ही मारा पीटा

वहीं, इस बीच सुशील त्रिपाठी की बहन पूजा त्रिपाठी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पूजा ने आरोप लगाया है कि उसका भाई अधिवक्ता पर हमला करने नहीं बल्कि सिर्फ उसकी मदद के लिए कचहरी गया था, लेकिन वहां अधिवक्ताओं ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी हालत गंभीर हो गई।

इंसाफ नहीं मिला तो सुसाइड कर लूंगी

पूजा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके भाई का केस दर्ज नहीं कर रही है। उसने रोते हुए यह भी कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी।हालांकि, वायरल वीडियो और पूजा के आरोपों पर अब तक पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इस बयानबाजी के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। सुशील त्रिपाठी का मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान जांच को एक नई दिशा दे सकता है।

मजिस्ट्रेट ने डॉक्टरों की अनुमति के बाद किया बयान दर्ज

सुशील त्रिपाठी की गंभीर हालत को देखते हुए SP सिटी ने DM को पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट से बयान दर्ज कराने की मांग की। शुक्रवार रात डॉक्टरों की अनुमति के बाद मजिस्ट्रेट ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सुशील का बयान दर्ज किया। अब इस बयान के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी।

Hindi News / Gorakhpur / वकीलों की पिटाई से घायल युवक की हालत गंभीर, बहन ने कहा…न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो