आरोप की बहन बोलीं…मेरे भाई ने नहीं, अधिवक्ताओं ने ही मारा पीटा
वहीं, इस बीच सुशील त्रिपाठी की बहन पूजा त्रिपाठी का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पूजा ने आरोप लगाया है कि उसका भाई अधिवक्ता पर हमला करने नहीं बल्कि सिर्फ उसकी मदद के लिए कचहरी गया था, लेकिन वहां अधिवक्ताओं ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी हालत गंभीर हो गई।
इंसाफ नहीं मिला तो सुसाइड कर लूंगी
पूजा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके भाई का केस दर्ज नहीं कर रही है। उसने रोते हुए यह भी कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी।हालांकि, वायरल वीडियो और पूजा के आरोपों पर अब तक पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इस बयानबाजी के बाद मामला और संवेदनशील हो गया है। सुशील त्रिपाठी का मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान जांच को एक नई दिशा दे सकता है।
मजिस्ट्रेट ने डॉक्टरों की अनुमति के बाद किया बयान दर्ज
सुशील त्रिपाठी की गंभीर हालत को देखते हुए SP सिटी ने DM को पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट से बयान दर्ज कराने की मांग की। शुक्रवार रात डॉक्टरों की अनुमति के बाद मजिस्ट्रेट ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सुशील का बयान दर्ज किया। अब इस बयान के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी।