scriptCAA Protest गोरखपुर में हुई पत्थरबाजी की जांच एसआईटी को | SIT will investigate Stone pelting case in Gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

CAA Protest गोरखपुर में हुई पत्थरबाजी की जांच एसआईटी को

 
पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच, सीओ की अगुवाई में एसआईटी

गोरखपुरDec 31, 2019 / 03:26 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

caa.jpg

caa

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कोतवाली सीओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम इस घटना की जांच करेगी। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्त ने बताया कि टीम का काम यह भी सुनिश्चित करना करना होगा कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो और कोई दोषी कार्रवाई की जद में आने से बच न जाए।
Read this also: सीएम योगी की दो टूक, उपद्रवी नहीं सुधरे तो उनकी मनचाही यात्रा पर भेजा जाएगा

एसआइटी में सीओ कोतवाली के अलावा इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, कोतवाली थाने के एसएसआइ संजीव कुमार व उप निरीक्षक बिहारी यादव और क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा सादिक परवेज को शामिल किया गया है।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद कोतवाली और राजघाट थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना अलग से होगी। बीते दिनों शहर के नखास के पास सीएए के खिलाफ जुलूस निकालने के दौरान बवाल हो गया था। पुलिस से नोकझोंक के बाद पत्थरबाजी हुर्इ थी। पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया था। इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / CAA Protest गोरखपुर में हुई पत्थरबाजी की जांच एसआईटी को

ट्रेंडिंग वीडियो