रविवार सुबह आठ बजे विकास का शव नाले में तैरता मिला
विकास तिवारी बीते दिन शहर में थे और रात 8-9 बजे के बीच अपने छोटे भाई से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वे घर लौट रहे हैं और पूछा कि अगर कुछ खाने की जरूरत हो तो ले आएं। छोटे भाई ने मना कर दिया। इसके बाद से विकास का कुछ पता नहीं चला।सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने झंगहा-बरही सड़क के पास नाले में स्कूटी और शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान विकास तिवारी उर्फ गोलू तिवारी के रूप में हुई।
पुलिस मान रहीं संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरे, जांच जारी
प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि रात में स्कूटी चलाते समय विकास का संतुलन बिगड़ गया और वे नाले में गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।विकास तिवारी चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी पत्नी प्रीति तिवारी गोरखपुर जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं, दो छोटे बच्चों के साथ विकास शहर में रहते थे।