साइकिल नहीं चलाने वालों व्यायाम के लिए किया जाएगा प्रेरित नरसा द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया जाएगा। जिन्हें साइकिल चलानी नहीं आती उन्हें योग व अन्य तरह के व्यायाम के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान 30 दिसंबर तक चलेगा। सर्वाधिक साइकिल चलाने या योग करने वाले कर्मचारियों को फिट इंडिया मूवमेंट की तरफ से रेलवे बोर्ड प्रमाण पत्र जारी करेगा। संबंधित खिलाड़ी रेलवे कालोनियों में साइकिल चलाकर कर्मियों और परिवारीजनों को जागरूक करेंगे। इसकी कवायद भी शुरू हो गई है। जल्द ही महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में व्यापक स्तर पर साइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
कोरोना काल में फिटनेस के प्रति जागरूकता नरसा द्वारा यह कदम कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिहाज से उठाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के महासचिव पंकज कुमार का कहना है कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में फिटनेस के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए रेलवे भी अनेक प्रयास कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजित किया गया था। इस माह एक नया कैंपेन फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज शुरू किया गया है, जिसमें साइक्लोथान थीम पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।