scriptUP के इस जिले में जाम से निपटने के लिए अब लगेगी QRT… एसपी ट्रैफिक ने जारी किया दिशा-निर्देश | Patrika News
गोरखपुर

UP के इस जिले में जाम से निपटने के लिए अब लगेगी QRT… एसपी ट्रैफिक ने जारी किया दिशा-निर्देश

गोरखपुर शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निपटने के लिए अब QRT टीम उतारी जायेगी। SP यातायात संजय कुमार ने उसके लिए दिशा निर्देश जारी किया।

गोरखपुरDec 02, 2024 / 11:18 pm

anoop shukla

गोरखपुर में बढ़ती जाम की समस्या को सुलझाने के लिए अब QRT (क्विक रिएक्शन टीम) की मदद ली जाएगी। यातायात के दबाव के दौरान कंट्रोल रूम को सूचित कर QRT को बुलाने की व्यवस्था की गई है। रविवार को इस संबंध में SP ट्रैफिक संजय कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए।शनिवार की शाम को मोहद्दीपुर चौराहे पर यातायात पूरी तरह से रुक गया था, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रिय होकर जाम की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाए।
यह भी पढ़ें

तंत्र-मंत्र का खेल…बेटे की सलामती के लिए मामा,मामी ने अपनी ही भांजी की दे दी बलि

नियंत्रण के लिए अपनाया जाएगा सख्त उपाय : SP ट्रैफिक

SP संजय कुमार की अगुवाई में, TI मनोज कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने चौराहे पर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिसकर्मियों को जाम से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।SP ट्रैफिक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाईं लेन को हमेशा खाली रखा जाए। यदि कोई वाहन इस लेन में प्रवेश करता है, तो उसका चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही, अगर यातायात का दबाव बढ़ता है तो चौराहे के सिग्नल को ब्लिंक मोड में चलाया जाएगा। यह उपाय यातायात को व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

जाम पर पहुंचेगी QRT, ट्रैफिक पुलिस गंभीर

SP ने बताया कि अगर इसके बावजूद यातायात दबाव कम नहीं होता, तो कंट्रोल रूम से QRT को बुलाया जाएगा ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके। इस अभियान के तहत, जाम में फंसे वाहनों का चालान काटा जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।SP ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा मोहद्दीपुर चौराहे पर जाम की समस्या को लेकर हम गंभीर हैं। QRT की तैनाती और अन्य उपायों से जल्द ही यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

Hindi News / Gorakhpur / UP के इस जिले में जाम से निपटने के लिए अब लगेगी QRT… एसपी ट्रैफिक ने जारी किया दिशा-निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो