निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिरा गाटर, SSB इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत
बता दें कि बरगदवा से फर्टिलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रासिंग पर UP सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पीलर का काम पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए ट्रक से लाए गए गाटर को गुरुवार की सुबह क्रेन से उतारा जा रहा था।सुबह 10:30 बजे SSB के सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठार व मलय कूंडू बाइक बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे। क्रेन के पास पहुंचे इसी दौरान चेन टूटने से गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया, मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।पीछे बैठे मलय कुंडू गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद मचा हड़कंप, क्रेन छोड़कर चालक फरार
हादसे के बाद हड़कंप मच गया। क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। चिलुआताल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मलय को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रेन चालक की तलाश चल रही है।तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ओवरब्रिज के निर्माण काम के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जो कि हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी, हर रोज घायल हो रहे हैं यात्री
गोरखपुर जिले में इन दिनों अनेकों परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इन कार्यों को करा रहीं कार्यदाई संस्थाएं बेपरवाह होकर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी निर्माणाधीन हाइवे, ओवर ब्रिज, नालियां आदि हर जगह देखी जा सकती हैं। इसके शिकार हर रोज राहगीर हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार आंखे मूंद कर बैठे हुए हैं।