वापसी यात्रा में 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी 15 दिसम्बर,2024 से गोरखपुर से 00.20 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 00.36 बजे, मानीराम से 00.44 बजे, पीपीगंज से 00.57 बजे, दूसरे दिन कैम्पियरगंज से 01.11 बजे, आनन्दनगर से 01.22 बजे, बृजमनगंज से 01.36 बजे, उस्का बाजार से 01.48 बजे, सिद्धार्थनगर से 02.00 बजे, चिल्हिया से 02.14 बजे, शोहरतगढ़ से 02.24 बजे तथा परसा से 02.37 बजे छूटकर बढ़नी 03.15 बजे पहुंचेगी ।
55076 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 15 दिसम्बर,2024 से बढ़नी से 10.15 बजे प्रस्थान कर परसा से 10.29 बजे, शोहरतगढ़ से 10.44 बजे, चिल्हिया से 10.58 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.15 बजे, उस्का बाजार से 11.28 बजे, बृजमनगंज से 11.44 बजे, आनन्द नगर से 12.02 बजे, कैम्पियरगंज से 12.17 बजे, पीपीगंज से 12.44 बजे तथा मानीराम से 13.20 बजे छूटकर नकहा जंगल 13.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी 15 दिसम्बर,2024 से गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 11.16 बजे, मानीराम से 11.24 बजे, पीपीगंज से 11.37 बजे, कैम्पियरगंज से 11.53 बजे, आनन्दनगर से 12.05 बजे, बृजमनगंज से 12.18 बजे, उस्का बाजार से 12.30 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.54 बजे, चिल्हिया से 13.10 बजे, शोहरतगढ़ से 13.24 बजे तथा परसा से 13.48 बजे छूटकर बढ़नी 14.20 बजे पहुंचेगी । इन गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।