Read this also: कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, क्या 2007 के सांप्रदायिक बवाल के आरोपियों से भी होगी वसूली धनघटा क्षेत्र के डिहवा की रहने वाली अंजुमन खातून की शादी मुनीर अहमद से हुई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति, ननद व सास काफी दिनों से उसका उत्पीड़न करते हैं। आए दिन मारपीट करते हैं। गुरुवार को पति व सास-ननद मिलकर उसे मार रहे थे। वह चीखती चिल्लाती रही लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। बाहर लोगों को देख वह जान बचाने की नियत से किसी तरह बाहर निकली। वहां भी उसका पति पहुंच गया। वहां पति ने पहुंच उसके साथ मारपीट करने केसाथ तीन तलाक बोलकर उससे संबंध तोड़ लिया।
पीड़िता की तहरीर पर पति मुनीर अहमद, सास व ननद के खिलाफ 3/4मुस्लिम विवाह अधिनियम 2019 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।