scriptMURDER CASE प्यार में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी के संग मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम | MURDER CASE Wife killed husband how the incident was done | Patrika News
गोरखपुर

MURDER CASE प्यार में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी के संग मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

MURDER CASE गोरखपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आती है जो पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देती है। इश्क़ में सब जायज है कहवत को सिद्ध कर देती है ये वारदात।

गोरखपुरApr 11, 2023 / 02:16 pm

Ankur Singh

police__muder_crime.jpg MURDER CASE, Wife killed husband, murder in gida, murder in gorakhpur, extra marital affair, Gorakhpur news, today gorakhpur news, latest news in gorakhpur, gorakhpur ka samachar, गोरखपुर हिंदी न्यूज़

पुलिस के साथ आरोपित बृजमोहन विश्वकर्मा

गोरखपुर जिले में गीडा थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में दुबई से कमाकर लौटे रामानंद विश्वकर्मा की हत्या उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर देती है।

घर वालों के खाने में मिलाया था नींद की गोली
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है सीतांजली ने घरवालों के खाने में नींद की गोली मिलाकर देने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर हत्या कर शव को पोखरे में फेंका था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jyytl
दिसंबर 2020 में शादी हुई थी
SSP व SP नार्थ मनोज अवस्थी ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। SSP ने बताया कि मल्हीपुर निवासी रामानंद विश्वकर्मा की दिसंबर 2020 में चिलुआताल निवासी सीतांजली से शादी हुई थी।
नन्द के देवर के संग था प्रेम प्रसंग
इस बीच सीताजंली का प्रेम संबंध रामानंद की बहन के देवर व खजनी के रामपुर पांडेय निवासी बृजमोहन विश्वकर्मा से हो गया। शादी के बाद फरवरी 2021 में रामानंद विश्वकर्मा दुबई कमाने चला गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
रामानंद शराब भी पीया था, इस वजह से पूरी तरह से बेहोश हो गया। पत्नी ने फोन कर प्रेमी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बृजमोहन दोस्त अभिषेक के साथ छत के रास्ते कमरे में दाखिल हो गया। कमरे में सो रहे रामानंद के पैर को पत्नी सीतांजली ने पकड़ लिया और फिर अभिषेक उसके सीने पर चढ़कर दोनों हाथ को पकड़ा। बृजमोहन ने दुपट्टा से गला कसकर हत्या कर दी।
पोखरे में लाश को फेंक दिए
हत्या के बाद तीनों मिलकर शव को छत पर ले गए और फिर दुपट्टा के सहारे नीचे उतारे। शव को गांव के बाहर ले जाकर पोखरे में फेंक दिए।
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया
एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद दोनों कातिल बस से कानपुर चले गए। कानपुर से बृजमोहन दिल्ली चला गया और अभिषेक मध्य प्रदेश चला गया। बृजमोहन क्योंकि दिल्ली ही रहता था और एक दिन पहले घरवालों से दिल्ली जाने की बात बोला था, इस वजह से किसी को शक नहीं हुआ। सात अप्रैल को पोखरे में रामानंद की लाश मिली थी।

Hindi News / Gorakhpur / MURDER CASE प्यार में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी के संग मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो