यह कहानी उस सफेदपोश माफिया की है, जो कभी श्रीप्रकाश शुक्ला का राइट हैंड हुआ करता था। कहते हैं अपराध के रास्ते पर चलते हुए कई मोस्ट वांटेड खादी कपड़ा पहनकर नेतागिरी शुरू कर देते हैं। इसकी लिस्ट तो काफी लंबी है। इसी लिस्ट में एक नाम है राजन तिवारी का जिसने पहले अपराध की दुनिया में नाम बनाया फिर खादी कपड़ा पहनकर नेतागिरी शुरू कर दी।
बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को 18 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया। मोतिहारी पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा कार्रवाई में राजन तिवारी को रक्सौल इलाके से अरेस्ट किया गया था। लेकिन एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश के मोस्ट वॉन्टेड राजन तिवारी बतौर विधायक बिहार विधानसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। राजन तिवारी के अपराध से सियासत तक का सफर बेहद रोचक रहा है।
90 के दशक के माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का राइट हैंड माने जाने वाले राजन तिवारी का नाम कई मामलों में सामने आया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में राजन तिवारी ने कॉलेज के वक्त से ही अपराध की राह पकड़ ली थी। यूपी के कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का गैंग ज्वाइन कर राजन तिवारी ने जवानी के दिनों में साफ कर दिया था कि वह इसी राह पर चलेंगे।
साल 1998 में दुर्दांत श्रीप्रकाश शुक्ल, पूर्व विधायक राजन तिवारी के साथ 4 बदमाशों के खिलाफ गोरखपुर कैंट पुलिस ने गैंगस्टर कार्रवाई की थी। इसी साल श्रीप्रकाश शुक्ल को UP STF ने मुठभेड़ में मार गिराया था। जबकि बाकी के दो बदमाशों की भी मौत हो गई है। वही श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर के बाद राजन तिवारी बिहार भाग आया। यहां आकर उन्होंने फिर से गैंग बना लिया।
यूपी के महराजगंज की लक्ष्मीपुर विधानसभा सीट विधायक रहे वीरेंद्र प्रताप शाही मूल रूप से गोरखपुर कैंट के निवासी थे। 24 अक्टूबर 1996 को वह गोलघर कार्यालय से अपने घर जा रहे थे, वे कैंट में एक लॉज के पास पहुंचे तो उनकी कार पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग की थी। हमले में शाही की जांघ में गोली लगी थी। लेकिन उनके गनर जयराम की मौत हो गई थी।
इस वारदात में श्रीप्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। लेकिन एक भी सबूत न मिलने के अभाव में राजन तिवारी को साल 2014 में बरी कर दिया गया था। बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में राजन तिवारी 15 साल चार महीने जेल में रहे, लेकिन सियासत के गलियारे में वर्चस्व बना रहा। इसी वजह से जेल जाने से पहले राजन तिवारी ने अपने ऊपर लगे दाग को छुपाने के लिए खादी पहन ली।
जेल से बाहर आने के बाद राजन तिवारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लखनऊ में BJP की सदस्यता ली थी। इसपर काफी विवाद हुआ जिसके बाद उन्हें साइडलाइन कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने 2016 में BSP ज्वाइन किया था, लेकिन वहां से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने BJP का रुख किया।