scriptगोरखपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की तैयारी, बनेगी 40 चौकियां | Location marked for setting up 40 police posts in Gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की तैयारी, बनेगी 40 चौकियां

गोरखपुर में 40 से अधिक नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी।

गोरखपुरMar 20, 2023 / 04:29 pm

Ankur Singh

police.jpg
गोरखपुर में कानून व्यवस्था और मजबूत बनाने के लिए जिले में 40 से अधिक नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। जिसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। अपनी शिकायत लेकर दूर नहीं जाना पड़ेगा।

वर्तमान में 28 थाने और 69 पुलिस चौकियां हैं
सोनबरसा चौकी की जगह थाना बनाने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। थाने और चौकियों के विस्तार को गोरखपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की तैयारी के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है। इस समय जिले में 28 थाने और इनके अंतर्गत 69 पुलिस चौकियां स्थापित हैं।
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए तीन भागों में बांटा गया
आमजन की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थानों को तीन भागों नगर, दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्र में बांटा गया है। पुलिस का मानना है कि जिले में विकास तेजी से रहा है। साथ ही आबादी भी घनी हो चुकी है। चौकियां दूर होने की वजह से पुलिस को भी पहुंचने में समस्या आ रही है।
SSP ने बताया
SSP ने बताया कि नई पुलिस चौकियों के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। दोबारा सर्वे कराया जा रहा है। इससे कोई स्थान छूटा होगा तो उसे भी जोड़ लिया जाएगा। जल्द ही इसकी सूची तैयार कर जारी की जाएगी।
अधिकारियों की कोशिश है बीच की दूरी कम हो
जिले में स्थापित 69 चौकियों पर अभी तक एक प्रभारी के साथ दो से चार उप निरीक्षकों की तैनाती है। नई चौकियों के स्थापित होने के बाद व्यवस्था में बदलाव होगा। हर चौकी पर एक उप निरीक्षक के साथ पांच से छह पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। पुलिस अधिकारियों की कोशिश है कि चौकियों के बीच की दूरी कम रहे।
एम्स थाने को लेकर 29 हो जाएगी संख्या
एम्स थाना बनकर तैयार हो चुका है। थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही जारी करने के साथ ही इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की तैयारी, बनेगी 40 चौकियां

ट्रेंडिंग वीडियो