scriptगोरखपुर में युवक को बचाने गए दरोगा पर हमला, चाकू लगने से एक युवक गंभीर | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में युवक को बचाने गए दरोगा पर हमला, चाकू लगने से एक युवक गंभीर

गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल रसूलपुर नम्बर दो के चौहान टोला में शनिवार की शाम को दो गुटों में चाकूबाजी में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया।

गोरखपुरDec 08, 2024 / 09:00 am

anoop shukla

गोरखपुर में झंगहा थानाक्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो के चौहान टोला में शनिवार को खेल में हुए झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेल में हुआ विवाद, दबंगों ने चाकू मार कर किया घायल

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जंगल रसूलपुर नंबर दो और हरपुर गांव के बीच दुबौली चौराहे पर खेल को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार को हरपुर गांव के कुछ युवक और महिलाएं चौहान टोला पहुंचे और झगड़े के दौरान चाकू मारकर फरार हो गए।घटना में घायल संदीप चौहान (21) पुत्र सुमेर, संजय भारती पुत्र नंदलाल और अजय साहनी पुत्र मुंशी को पहले नई बाजार के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विवाद की सूचना पर पहुंचे दरोगा पर भी हमला

घटना के बाद घायल युवकों के परिजनों ने हरपुर गांव के आरोपित अनिल राजभर पुत्र चंद्रिका और अनिल पुत्र सुरेंद्र को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर हल्का दरोगा ज्योति नरायन तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया। इस दौरान दरोगा पर भी हमला हुआ।स्स्थिति की गंभीरता को देखते हुए CO चौरी अनुराग सिंह, झंगहा एसओ राकेश रोशन सिंह और SP नार्थ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले को शांत कराया और जांच शुरू कर दी।

विवाद के बाद भारी फोर्स तैनात

नई बजार-नेकवार मार्ग पर जंगल रसूलपुर नम्बर दो चौहान टोला पर हुए विवाद के बाद रंजिश को देखते हुए दोनों गांव के बीच सड़क पर चौरीचौरा व झंगहा थाने की भारी पुलिस फ़ोर्स लगाई गई है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सीओ अनुराग सिंह पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की दोनों गांवों के युवकों के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद में एक पक्ष उलाहना देने आया था वहीं पर मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आई। दोनों पक्षों के घायलों को अस्पातल भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात किया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में युवक को बचाने गए दरोगा पर हमला, चाकू लगने से एक युवक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो