गोरखपुर

गोरखपुर में ममेरे भाइयों की गला रेत कर हत्या…मुंह में ठूंसा था कपड़ा, शरीर पर नहीं थे वस्त्र

गोरखपुर के सहजनवा थानाक्षेत्र के भक्सा गांव में दो ममेरे भाइयों की निर्दयतापूर्वक हत्या कर फेंकी लाश मिली। यह खबर फैलते ही घटनास्थल पर हजारों की भीड़ जमा होगी और पुलिस के प्रति गुस्सा भड़क रहा था। पुलिस अधिकारी लगातार जनता को मनाने का प्रयास कर रहे थे।

गोरखपुरJan 24, 2025 / 04:30 pm

anoop shukla

शुक्रवार को गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में ममेरे भाइयों की हत्या कर शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। यह खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गए। परिजनों के मुताबिक दोनों बच्चे गुरुवार की शाम से ही गायब थे। दोनो भाइयों के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गला रेता गया था। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर भारी फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे इस मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें

बरेली में बिस्तर पर जिंदा जलकर लेखपाल की मौत, जाने क्या है मामला

निर्दयता पूर्वक की गई थी हत्या

दोनो बच्चों की हत्या बेरहमी से की गई थी, दोनों शवों में एक का हाथ और दूसरे का हाथ-पैर बांधकर गला रेता हुआ है। बच्चों की आवाज बाहर न आने पाए इसलिए हत्यारे ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। दोनों के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। दोनों बच्चे ममेरे भाई थे।

गुरुवार को शाम से गायब थे दोनों बच्चे, सरसों के खेत में मिले शव

जानकारी के मुताबिक चिलुआताल इलाके के नवापार के रहने वाले राकेश का ससुराल सहजनवा इलाके के भक्सा गांव में है। उनका बेटा प्रिंस अपने मामा इंद्रेश के घर गया हुआ था। गुरुवार शाम करीब प्रिंस और उसके मामा राकेश का बेटा अभिषेक खेलते हुए गांव में निकले। लेकिन, काफी देर बीत जाने के बाद भी दोनों वापस घर नहीं लौटे।देर रात होने पर परिवार के लोगों ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन फिर भी दोनों का पता नहीं चला। परिवार के लोग गांव और रिश्तेदारी में तलाश कर ही रहे थे कि इस बीच गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में दोनों की हत्या कर फेंकी लाश सरसों के खेत में मिली। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में ममेरे भाइयों की गला रेत कर हत्या…मुंह में ठूंसा था कपड़ा, शरीर पर नहीं थे वस्त्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.