निर्दयता पूर्वक की गई थी हत्या
दोनो बच्चों की हत्या बेरहमी से की गई थी, दोनों शवों में एक का हाथ और दूसरे का हाथ-पैर बांधकर गला रेता हुआ है। बच्चों की आवाज बाहर न आने पाए इसलिए हत्यारे ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। दोनों के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। दोनों बच्चे ममेरे भाई थे।
गुरुवार को शाम से गायब थे दोनों बच्चे, सरसों के खेत में मिले शव
जानकारी के मुताबिक चिलुआताल इलाके के नवापार के रहने वाले राकेश का ससुराल सहजनवा इलाके के भक्सा गांव में है। उनका बेटा प्रिंस अपने मामा इंद्रेश के घर गया हुआ था। गुरुवार शाम करीब प्रिंस और उसके मामा राकेश का बेटा अभिषेक खेलते हुए गांव में निकले। लेकिन, काफी देर बीत जाने के बाद भी दोनों वापस घर नहीं लौटे।देर रात होने पर परिवार के लोगों ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन फिर भी दोनों का पता नहीं चला। परिवार के लोग गांव और रिश्तेदारी में तलाश कर ही रहे थे कि इस बीच गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में दोनों की हत्या कर फेंकी लाश सरसों के खेत में मिली। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।