स्कूल खुलते ही महिला शिक्षक अपने दोस्त के साथ प्रिंसिपल को पीटी
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9:50 बजे प्रिंसिपल अपने केबिन में थीं, तभी शिक्षिका आयशा हक एक बाहरी महिला के साथ वहां पहुंचीं। प्रिंसिपल द्वारा पूछने पर आयशा ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि आयशा ने उनका हाथ मरोड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे उन्हें चोटें आईं। किसी तरह शोर मचाकर प्रिंसिपल ने खुद को छुड़ाया और बाहर निकलीं।इस घटना के दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर प्रिंसिपल को सुरक्षित बाहर निकाला।
प्रिंसिपल ने महिला शिक्षक पर धमकी देने का भी लगाया आरोप
प्रिंसिपल नाहिद आसिम ने यह भी आरोप लगाया कि आयशा ने धमकी दी कि उनके परिवार में गुंडे और अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं, जो नाहिद के परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस धमकी के बाद से विद्यालय में भय और असुरक्षा का माहौल है।कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।