scriptGorakhpur news : रेलवे ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur news : रेलवे ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। NE रेलवे विभिन्न स्टेशनों से बारह स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। कुछ ट्रेनों में जनरल कोच ही लगेंगे लेकिन कुछ में स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे।

गोरखपुरAug 22, 2024 / 09:52 am

anoop shukla

जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें गोरखपुर से वाराणसी, बादशाहनगर, आजमगढ़ और बलिया के बीच 22, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को ट्रेनें चलेंगी।

CPRO, NE रेलवे

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में जनरल कोच ही लगाए जाएंगे। कुछ ट्रेनों में स्लीपर कोच भी लगेंगे, लेकिन उनका किराया भी साधारण का ही लगेगा। शुक्रवार से होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।गोरखपुर में 2.45 लाख परीक्षार्थी 23, 24, 25, 30 व 31 तारीख को अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। इसे देखते हुए गोरखपुर-बादशाहनगर, गोरखपुर-वाराणसी, गोरखपुर-आजमगढ़ और गोरखपुर-बलिया समेत सभी 12 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है।

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर-वाराणसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 01:50 बजे रवाना होगी और रात में आठ बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से यह ट्रेन रात में नौ बजे गोरखपुर के लिए चलेगी और सुबह 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से बढ़नी होते हुए बादशाहनगर तक चलने वाली ट्रेन गोरखपुर से शाम 4.45 बजे रवाना होगी और रात में करीब एक बजे बादशाहनगर स्टेशन पहुंचेगी।
बादशाहनगर से भोर में 3.15 बजे चलकर सुबह 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। आजमगढ़-गोरखपुर स्पेशल आजमगढ़ से शाम 7:40 बजे चलेगी और रात में एक बजे गोरखपुर पहुंचेगी। बलिया-गोरखपुर स्पेशल बलिया से रात में 10.40 बजे चलेगी और सुबह 5.40 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसके अलावा वाराणसी-प्रयागराज समेत अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्टेशनों पर भी टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : रेलवे ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो