scriptGorakhpur News : रिश्तेदार बन बनाया अश्लील वीडियो, होटलों में ले जाकर किया रेप…अब शादी से मुकरा | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : रिश्तेदार बन बनाया अश्लील वीडियो, होटलों में ले जाकर किया रेप…अब शादी से मुकरा

गोरखपुर में ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एक युवती के साथ रिश्तेदारी का बहाना लेकर उससे निकटता बढ़ा ली, इसके बाद कई होटलों में ले जाकर उसका रेप किया।

गोरखपुरOct 28, 2024 / 10:16 am

anoop shukla

जिले में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां शिक्षिका का अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोप है कि युवक ने अपने घर आईं शिक्षिका का अश्लील वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने के साथ रेप भी किया।शिक्षिका के अनुसार उन्‍हें ब्‍लैकमेल कर युवक कई होटलों में ले गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ शुक्रवार को एक होटल की जांच कर सबूत जुटाए। शिक्षिका ने इस होटल में भी खुद के साथ दुष्‍कर्म किए जाने का आरोप लगाया था।

शादी के झांसे में रख बनाया अश्लील वीडियो

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने मायके शाहपुर में रहकर एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं। वर्ष 2022 में शिक्षिका एम्स क्षेत्र के जगदीशपुर क्षेत्र के रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गई थीं। आरोप है कि उसी दौरान रिश्तेदार के एक लड़के ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया था।

होटलों में ले जाकर करता रहा रेप, लाखों की रकम भी ऐंठा

बाद में वीडियो के आधार पर वह उन्‍हें ब्लैकमेल करने लगा। उसे कई होटलों में ले जाकर उनके साथ रेप किया।आरोप है कि ब्लैकमेल कर आरोपी युवक उससे 1,70,000 रुपये भी वसूल लिया। 4 अक्तूबर को पुन युवक ने महिला और उसकी बच्ची को जानमाल की धमकी दी। पीड़िता को खोराबार क्षेत्र के रामनगर कड़जहां स्थित एक होटल में ले जाकर जबरिया दुष्कर्म किया और किसी से घटना का जिक्र न करने की धमकी दी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : रिश्तेदार बन बनाया अश्लील वीडियो, होटलों में ले जाकर किया रेप…अब शादी से मुकरा

ट्रेंडिंग वीडियो