विभाग प्रमुख प्रो. सुषमा पांडेय
अभाविप गोरखपुर विभाग प्रमुख प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आधुनिकता के साथ अपनी जड़ों से भी विद्यार्थी परिचित रहें तथा भारत की एक राष्ट्र के रूप में सतत् प्रवाहमान यात्रा के स्वरूप को समझ सकें, इसके लिए अधिवेशन में विभिन्न प्रयास करने की योजना बनाई है।
सामाजिक एवं समसामयिक विषयों पर मंथन
अभाविप गोरखपुर महानगर डॉ. विवेक शाही ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाता हैं, इसी क्रम अभाविप का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष 22 नवम्बर से 24 नवम्बर के मध्य गोरखपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आये प्रतिनिधि विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक एवं समसामयिक विषयों पर मंथन करेंगे।
गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय
अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अपने 75 वर्षो की गौरवशाली यात्रा पूरी कर चुका विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश में हुए तमाम सकारात्मक परिवर्तन का द्योतक रहा है। इस 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हिस्सा बनने के लिए समूचे देश भर से प्रतिनिधि गोरखपुर में आयेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले प्रतिनिधि अभाविप की आगामी कार्ययोजना को साकार रूप प्रदान करेंगे।