गीडा क्षेत्र मे महिला अपने बच्चों के साथ रहती
मामला गीडा थाना क्षेत्र के बासपार का है। जहां पिछले 12 वर्ष से गंगा पांडेय नामक व्यक्ति के किराए के मकान में सीमा अपने 15 वर्षीय बेटे विकास और 21 वर्षीय बेटी पूजा के साथ रहती है। उसका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। सीमा पास ही एक फैक्ट्री में मजदूरी कर अपनी जीविका चलती है। वहीं बेटी पूजा का एक वर्ष पहले विवाह हो चुका है। उसका पति भी बाहर रहता है।परिजनों के अनुसार पूजा एक माह पहले ही अपने घर आई थी।
शाम को पनीर, समोसा खा कर सोए, भोर में बिगड़ी तबियत
रक्षाबंधन के दिन खुशी-खुशी दोनों भाई बहनों ने त्यौहार मनाया, इस दौरान विकास बाजार से पनीर और समोसा लाया था। जिसे दोनों भाई ,बहन ने खाया और फिर दोनों सो गए। भोर में 3:00 बजे के आसपास अचानक से दोनों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। घबराई मां किसी तरह पास ही एक डॉक्टर के पास पहुंची। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
अस्पताल ले जाते समय दोनों की हुई मौत
अंत में पड़ोसियों के सहयोग से दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही दोनो की मौत हो गई। एक साथ बेटी और बेटे की मौत के बाद मां सदमे में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रथम दृष्टि या पुलिस का कहना है कि फूड प्वाइजन की वजह से दोनों की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
SP नॉर्थ
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टिया जांच में मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। क्योंकि खाना खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। मां की तबीयत ठीक ना होने की वजह से उसने खाना नहीं खाया था। इसलिए वह ठीक है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जिस दुकान से पनीर और समोसा लाया गया था। फूड विभाग द्वारा वहां से नमूना लिया गया है। उसकी भी जांच कराई जा रही है।