बेलीपार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी महाबीर छपरा के एक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है। उसकी उम्र 14 वर्ष है। बृहस्पतिवार को घर से निकल कर गांव के बाहर मंदिर पर बस पकड़ने के लिए गई। विद्यालय का वाहन मंदिर तक ही आता है। जैसे ही छात्रा घर से कुछ दूर गई, रास्ते में घात लगाए बैठे बेलीपार निवासी जैन शेख उर्फ डायमंड ने असलहा सटाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर ले जाने के बाद उसने पानी में कुछ मिलाकर छात्रा को पिला दिया। इसके बाद वह अचेत हो गई। उसके बाद उसने दुष्कर्म किया। सुबह 10 बजे विद्यालय से घर फोन कर पूछा गया कि आपकी बेटी आज स्कूल क्यों नहीं आई। महिला ने बताया कि इसके बाद हम लोगों ने बेटी की तलाश शुरू की।
उन्होंने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला, तो बेलीपार थाने में सूचना दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तलाशी शुरू की।कुछ ही समय बाद छात्रा को कट्या चौराहे के पास अर्ध-बेहोशी की हालत में पाया। होश में आने पर छात्रा ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जैन शेख उर्फ डायमंड को गिरफ्तार कर लिया।