क्यूट चार्ज के नाम सोशल मीडिया पर बहस शुरू एयरलाइन कंपनियों की ओर से टिकट पर वसूले जा रहे क्यूट चार्ज के ऊपर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब वो दिन दूर नहीं जब सिक्योरिटी चार्ज, ग्राउंड स्टाफ, बोर्डिंग पास चार्ज, पायलट और को-पायलट सर्विस चार्ज, एयर होस्टेस सर्विस, ट्रॉली सर्विस भी वसूल किया जाएगा।
फिलहाल इन शहरों के एयरपोर्ट्स में लागू है क्यूट चार्ज अभी देश में क्यूट चार्ज के नाम पर यात्रियों के एक्स्ट्रा वसूली दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता एयरपोर्ट पर हो रही है। फिलहाल गोरखपुर एयरपोर्ट पर एसआइटीए यानी SITA सॉफ्टवेयर न आने की वजह गोरखपुर से दूसरे शहर को जाने वाले यात्रियों को 100 रूपए नहीं देने पड़ रहे हैं। अगले साल जनवरी या फरवरी महीने तक ये सॉफ्टवेयर लॉन्च हो जाएगा जिसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर 100 रुपए क्यूट चार्ज लागू हो जाएगा।