scriptगोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान होगी महंगी, नए साल से विमान कंपनियां लगाएंगी क्यूट चार्ज | Gorakhpur Airport Cute Charge Flight Companies from 2023 Up | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान होगी महंगी, नए साल से विमान कंपनियां लगाएंगी क्यूट चार्ज

साल 2023 में गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान महंगी होने वाली है। विमान कंपनियां क्यूट चार्ज के नाम पर 100 रूपए हर यात्री से वसूल करेंगी।

गोरखपुरNov 23, 2022 / 09:56 pm

Harsh Pandey

gorakhpur_airport_charge.jpg
नए साल से गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा महंगी होने वाली है। एसआइटीए स्पेशल सॉफ्टवेयर को गोरखपुर एयरपोर्ट के टिकटिंग सिस्टम पर इंस्टाल इंस्टाल किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर के इंस्टाल होते ही विमान
कंपनियां 100 रुपए क्यूट चार्ज के नाम हर यात्री से वसूल करेंगी। हालांकि विमान कंपनियों का कहना है कि क्यूट चार्ज के नाम पर वसूला गया सारे पैसे सॉफ्टवेयर कंपनी के खाते में ही जाएगा।
क्यूट चार्ज के नाम सोशल मीडिया पर बहस शुरू

एयरलाइन कंपनियों की ओर से टिकट पर वसूले जा रहे क्यूट चार्ज के ऊपर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब वो दिन दूर नहीं जब सिक्योरिटी चार्ज, ग्राउंड स्टाफ, बोर्डिंग पास चार्ज, पायलट और को-पायलट सर्विस चार्ज, एयर होस्टेस सर्विस, ट्रॉली सर्विस भी वसूल किया जाएगा।
फिलहाल इन शहरों के एयरपोर्ट्स में लागू है क्यूट चार्ज

अभी देश में क्यूट चार्ज के नाम पर यात्रियों के एक्स्ट्रा वसूली दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता एयरपोर्ट पर हो रही है। फिलहाल गोरखपुर एयरपोर्ट पर एसआइटीए यानी SITA सॉफ्टवेयर न आने की वजह गोरखपुर से दूसरे शहर को जाने वाले यात्रियों को 100 रूपए नहीं देने पड़ रहे हैं। अगले साल जनवरी या फरवरी महीने तक ये सॉफ्टवेयर लॉन्च हो जाएगा जिसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर 100 रुपए क्यूट चार्ज लागू हो जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान होगी महंगी, नए साल से विमान कंपनियां लगाएंगी क्यूट चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो