scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी…आज एनईआर में चलाई जाएंगी 40 स्पेशल ट्रेने | Patrika News
गोरखपुर

यात्रियों के लिए खुशखबरी…आज एनईआर में चलाई जाएंगी 40 स्पेशल ट्रेने

नवंबर माह में यात्रियों की भारी भीड़ देखते हुए बुधवार को NER से 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जैसा कि मालूम हो दीपावली , छठ पूजा के बाद सभी प्रवासी अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे हैं।

गोरखपुरNov 13, 2024 / 10:23 am

anoop shukla

दीपावली एवं छठ पूजा के बाद दिल्ली-मुंबई, पुणे आदि महानगरों को लौटने वालों के लिए बुधवार को एनईआर में 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें से 25 ट्रेनें एनईआर से आरंभ होंगी, जबकि 15 ट्रेनें दूसरे जोन की होंगी जो एनईआर होकर गुजरेंगी।गोरखपुर जंक्शन से छह स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। अभी सप्ताह भर तक वापस जाने वालों की भीड़ रहने का अनुमान है।आज चलाई जाएंगी 40 स्पेशल ट्रेनें
यह भी पढ़ें

मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, धमाकों से गूंजता रहा इलाका…12 लोग झुलसे

आज चलाई जाएंगी 25 स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 259 पूजा विशेष ट्रेनों को 1,725 फेरों में चलाया जा रहा है। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 25 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं। इनमें से पांच उत्तराखंड, 12 यूपी और आठ बिहार प्रांत में चलेंगी। गोरखपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में गोरखपुर-वड़ोदरा, गोरखपुर-दहानू रोड, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, गोरखपुर-अमृतसर, गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, गोरखपुर-पुणे स्पेशल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आने वाली प्रमुख ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शामिल हैं।इसके अलावा लखनऊ-छपरा, छपरा-आनंद विहार टर्मिनल, छपरा-लखनऊ, नई दिल्ली-छपरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा, यशवंतपुर-छपरा, ग्वालियर-बरौनी, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी, दिल्ली-दरभंगा,सहरसा-सरहिंद, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों की राह आसान होगी।

Hindi News / Gorakhpur / यात्रियों के लिए खुशखबरी…आज एनईआर में चलाई जाएंगी 40 स्पेशल ट्रेने

ट्रेंडिंग वीडियो