बताया जा रहा कि प्रयागराज से गोरखपुर के बीच 72 सीट वाला एटीआर श्रेणी का विमान चलेगा। गोरखपुर के महायोगी गुरु गोररक्षनाथ एयरपोर्ट से सुबह 11.40 बजे चलकर यह विमान 12.40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। प्रयागराज से फ्लाइट का समय दिन में 1.10 बजे रहेगा जो 2.20 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगा। यहां से गोरखपुर पहुंचने में 1.10 घंटे का वक्त लगेगा।
प्रयागराज से गोरखपुर और गोरखपुर से प्रयागराज का न्यूनतम किराया 1725 रुपये निर्धारित किया गया है। हैदराबाद के लिए अब अलग फ्लाइट गोरखपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो की एक अलग फ्लाइट हो जाएगी। हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट (180 सीट वाला बोइंग) ही यहां से फिर हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। पहले हैदराबाद से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट कोलकाता जाती थी और कोलकाता से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट फिर हैदराबाद जाती थी।