स्मृति ईरानी की तरह रविकिशन भी पांच साल में हो गए बीए पास से इंटर पास
-अजब-गजब- झूठा शपथ पत्र दिए जाने का आरोप-विरोधी कर रहे नामांकन रद करने की मांग
Election 2019 : अयोध्या पहुंचे रवि किशन ने हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद अब गोरखपुर से चुनाव लड़ने आए फिल्म अभिनेता रविकिशन के डिग्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ते वक्त रविकिशन बीकाॅम पास थे लेकिन भाजपा की टिकट पर गोरखपुर संसदीय सीट पर लड़ते समय वह इंटरमीडिएट पास दर्शा रहे हैं। भोजपुरी अभिनेता की डिग्री को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहसबाजी जारी है। हालांकि, अभी तक रविकिशन की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है।
गोरखपुर से रविकिशन भाजपा के प्रत्याशी हैं। रविकिशन ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट दर्ज कराई है। उन्होंने 1990 में रिजवी काॅलेज आॅफ आर्ट-साइंस एंड कामर्स बांद्रा मुबंई से 12वीं पास की है।
2019 के शपथ पत्र में 12वीं पास दिखाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। आरोप है कि रवि किशन ने झूठा शपथ पत्र दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में रविकिशन कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जौनपुर से चुनाव लड़े थे। वहां आयोग को दिए गए शपथ पत्र में रविकिशन की योग्यता बीकाॅम बताई गई है। उन्होंने 1992-93 में रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से बीकॉम पास दिखाया था।
अब सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न प्लेटफार्म पर रविकिशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
Hindi News / Gorakhpur / स्मृति ईरानी की तरह रविकिशन भी पांच साल में हो गए बीए पास से इंटर पास