आराध्या को मिला पैकेज एमएमएमयूटी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। आराध्या को गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिला है। आराध्या की मां दीपिका त्रिपाठी गृहणी हैं। उसकी इस उपलब्धि में परिवार की खुशी का माहौल है। एमएमएमयूटी के शिक्षकों व विभागाध्यक्षों ने आराध्या को बधाई दी है।
आराध्या ने स्केलर एकेडमी से अपना इंटर्नशिप पूरा किया। यहां 55 हजार रुपये महीने पर इंटर्नशिप पूरा किया। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्केलर से उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था। लेकिन इसी दौरान अब गूगल से ऑफर मिल गया।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि सत्र 2021-22 में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की दो छात्राओं प्रज्ञा तिवारी और सान्या गोयल को माइक्रोसॉफ्ट ने 50-50 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्ति दी थी। वह अब तक विवि के इतिहास का अधिकतम पैकेज था। इस सत्र में बीटेक आईटी के छात्र एकांश सक्सेना को सर्वाधिक 42 लाख का रुपये का पैकेज मिला था।
एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बच्चों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। यह उसी का परिणाम है। छात्रा आराध्या ने पूरे विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया है। आराध्या को शुभकामनाएं।