दो बाइक आपस में टकराई, तीसरा बाइक बचने में ट्रक में जा घुसा
जानकारी के मुताबिक मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी निवासी विक्रांत के साले की 11 दिसंबर को शादी थी। 5 दिन पहले से ही कार्यक्रम शुरू हो जाता है। सभी रिश्तेदार वहां जुटे थे। विक्रांत भी पत्नी निकिता (30), बेटे अंगद (5), दो बेटियां लाडो और (1) परी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जटेपुर उत्तरी गए थे।शुक्रवार देर रात विक्रांत बाइक से परिवार के साथ घर आ रहा था। रात 12 बजे मोहद्दीपुर बिजली घर के पास नहर रोड की ओर मुड रहा था, तभी कूड़ाघाट की ओर से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार आ गया। वह बचने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया।
पिता और दो बेटियां, दूसरी बाइक पर सवार दो दोस्तों की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने विक्रांत, उनकी बेटियां लाडो, परी और दो दोस्त मोनू चौहान (32), सूरज (28) को मृत घोषित कर दिया। रुस्तमपुर निवासी मोनू- बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी सूरज मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। विक्रांत की पत्नी, उनका बेटा और ट्रक में घुसे चिन्मयानंद मिश्र की हालत गंभीर है।घटना की सूचना पाकर डीएम कृष्णा करुणेश और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायलों का हाल जाना। डीएम ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।