गोरखपुर एम्स में शुक्रवार की रात एमबीबीएस की एक छात्रा परिसर में ही एक विभाग में जा रही थी। आरोप है कि गेट नंबर चार के पास नशे में धुत गार्ड ने उससे छेड़खानी कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर कई जूनियर डॉक्टर एकत्र हो गए और फिर हंगामा करने लगे।
गोरखपुर•Dec 28, 2024 / 09:45 am•
anoop shukla
Hindi News / Gorakhpur / AIIMS गोरखपुर की छात्रा से कैंपस में छेड़खानी, देर रात तक चला छात्रों का हंगामा