scriptAIIMS गोरखपुर की छात्रा से कैंपस में छेड़खानी, देर रात तक चला छात्रों का हंगामा | AIIMS Gorakhpur student molested on campus, students created ruckus for a long time | Patrika News
गोरखपुर

AIIMS गोरखपुर की छात्रा से कैंपस में छेड़खानी, देर रात तक चला छात्रों का हंगामा

गोरखपुर एम्स में शुक्रवार की रात एमबीबीएस की एक छात्रा परिसर में ही एक विभाग में जा रही थी। आरोप है कि गेट नंबर चार के पास नशे में धुत गार्ड ने उससे छेड़खानी कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर कई जूनियर डॉक्टर एकत्र हो गए और फिर हंगामा करने लगे।

गोरखपुरDec 28, 2024 / 09:45 am

anoop shukla

गोरखपुर AIIMS में शुक्रवार की रात एक मेडिकल छात्रा के साथ परिसर में छेड़खानी की घटना हुई। जानकारी के मुताबिक आरोपी वहां तैनात एक गार्ड है। पीड़ित मेडिकल छात्रा मेडिकल छात्रा रात लगभग पौने नौ बजे गेट नंबर 4 से प्रवेश कर हास्टल की ओर जा रही थी। आरोप है कि गार्ड सतपाल यादव ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी, छात्रा किसी तरह आगे बढ़ने लगी गार्ड ने उसका हाथ पकड़ लिया और झाड़ी की ओर खींचने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर वहां अन्य छात्र पहुंच गए और उसे छुड़ाया। छात्रों ने बताया कि गार्ड नशे में था।
यह भी पढ़ें

बस्ती में तीन साल की बच्ची से हैवानियत, 6-7 वर्ष के 3 लड़कों ने किया दुष्कर्म…पीड़िता की मां के साथ मारपीट

छात्रा से छेड़खानी, छात्रों ने किया हंगामा

छात्रों ने आरोपी गार्ड को दबोच किया लेकिन कैंपस में मौजूद दूसरे गार्डों ने छात्रों से उसे छुड़ा लिया और कैंपस से निकलवा दिया। इसके बाद छात्र हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए। उन्हें समझा-बुझााकर शांत कराया गया। देर रात लगभग 12:30 बजे AIIMS थाने की पुलिस ने आरोपित गार्ड को पिपराइच से हिरासत में लेकर लाकप में डाल दिया।AIIMS प्रशासन की ओर से इस मामले की जानकारी कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रो. अजय सिंह को दी गई है।

SP सिटी, गोरखपुर

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने जानकारी दी कि AIIMS कैंपस में छात्रा से छेड़खानी की जानकारी मिली है। इस मामले को लेकर छात्रों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धरना भी दिया जिन्हें समझा बुझाकर शांत करवा दिया गया। आरोपी गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Gorakhpur / AIIMS गोरखपुर की छात्रा से कैंपस में छेड़खानी, देर रात तक चला छात्रों का हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो