स्टाफ नर्स के इंजेक्शन लगाते है बच्ची की मौत
जानकारी के मुताबिक शिवपुर निवासी सूरज चौधरी अपनी बेटी लाडो को 27 नवंबर को बीमार होने पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए थे। डॉक्टर की सलाह पर बच्ची को भर्ती कर लिया गया। रविवार सुबह ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने इंजेक्शन लगाया, लेकिन इसके तुरंत बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।बच्ची की मां धर्मावती और मौसी माया देवी ने आरोप लगाया कि नर्स ने लापरवाही से अधिक डोज का इंजेक्शन दिया, जिससे लाडो की मौत हुई। इस घटना के बाद हॉस्पिटल में हंगामा मच गया। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए।
केस दबाने के लिए डॉक्टर पर दबाव देने का आरोप
बच्ची की मौसी ने आरोप लगाया कि मौत के बाद डॉक्टर ने परिजनों को केस दर्ज न करने के बदले पैसे देने की पेशकश की। इस बात ने परिजनों का गुस्सा और बढ़ा दिया।घटना के बाद स्टाफ नर्स डर के मारे मौके से भाग निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। फिलहाल नर्स की तलाश की जा रही है।