scriptBrij Bhushan Singh: महिला पहलवान को कसकर पकड़ा और कंधा दबाया फिर…गिड़गिड़ाने के बाद भी करते रहे मनमानी | Women wrestlers file sexual harassment case Brij Bhushan Sharan Singh | Patrika News
गोंडा

Brij Bhushan Singh: महिला पहलवान को कसकर पकड़ा और कंधा दबाया फिर…गिड़गिड़ाने के बाद भी करते रहे मनमानी

Brij Bhushan Singh: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। FIR में 15 यौन उत्पीड़न के मामलों का भी जिक्र किया गया है।

गोंडाJun 02, 2023 / 07:05 pm

Vishnu Bajpai

Women wrestlers file sexual harassment case Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Singh: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। FIR में 15 यौन उत्पीड़न के मामलों का भी जिक्र किया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई दो FIR में कई गंभीर आरोप शामिल हैं। FIR में प्रोफेशनल मदद के बदले सेक्सुअल फेवर मांगने के कम से कम दो मामलों का जिक्र किया गया है। 15 यौन उत्पीड़न के मामलों का भी जिक्र है, जिनमें 10 गलत तरीके से छूने की शिकायत की गई है। पढ़िए महिला पहलवानों की व्यथा…
FIR में महिला पहलवानों ने शिकायत दर्ज कराई है। बृजभूषण शरण सिंह कथित तौर पर बिना उनके मर्जी के स्तन और पेट पर हाथ फेरते थे। साथ ही डराने-धमकाने की भी बात का जिक्र उन दोनों एफआईआर में है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 51 जिलों में झमाझम बारिश के साथ इस दिन होगी यूपी में एंट्री

नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए कई आरोप
नाबालिग के पिता ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उनक बेटी पूरी तरह से परेशान थी और शांति से नहीं रह पाती थी। बृजभूषण शरण सिंह ने लगातार उसके साथ यौन उत्पीड़न किया जा रहा था। FIR के अनुसार, नाबालिग ने आरोप लगाया, “उसे कसकर पकड़कर, तस्वीर लेने का नाटक करते हुए, आरोपी ने उसे अपनी ओर खींचा, उसके कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर… उसके स्तनों पर हाथ फेरा।” इसके बाद FIR में बताया, “उसने स्पष्ट रूप से आरोपी से कहा कि वह पहले ही उसे बता चुकी है कि उसे किसी भी प्रकार के शारीरिक संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसे उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए…”
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का नया अपडेट, आज रात से 7 जून तक तेज तूफान, आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें कहां होगी मूसलाधार बारिश?

सांस चेक करने के बहाने चेस्ट और पेट पर हाथ फेरते थे बृजभूषण सिंह
वहीं, छह वयस्क पहलवानों से संबंधित प्राथमिकी में सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अधिकांश महिला पहलवानों ने FIR में बताया कि बृजभूषण शऱण सिंह कथित तौर पर सांस चेक करने के बहाने स्तन और पेट पर हाथ फेरते थे। एक महिला पहलवान ने प्राथमिकी में दर्ज बयान में बताया, ‘मुझे आरोपी (सिंह) ने बुलाया, जिसने मेरी सांस की जांच के बहाने मेरी टी-शर्ट खींची और अपना हाथ मेरे पेट के नीचे सरका दिया और मेरी नाभि पर हाथ रख दिया।” इसके अलावा उसने बताया, “चूंकि आरोपी (सिंह) हमेशा अनुचित बात / इशारों में लिप्त होने की तलाश में था। लड़कियां, दोपहर या रात का खाना खाने अकेले नहीं जाना चाहती थीं. सामूहिक रूप से जाना शुरू कर दिया, जिसमें मैं भी शामिल थीं।”

Hindi News / Gonda / Brij Bhushan Singh: महिला पहलवान को कसकर पकड़ा और कंधा दबाया फिर…गिड़गिड़ाने के बाद भी करते रहे मनमानी

ट्रेंडिंग वीडियो