scriptWeather update: अगले 48 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में कोल्ड वेव और कोहरा का अटैक, IMD latest update | Patrika News
गोंडा

Weather update: अगले 48 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में कोल्ड वेव और कोहरा का अटैक, IMD latest update

Weather update: मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भीषण कोहरा और कोल्ड बेब के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे बाद मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की संभावना है। नए वर्ष के जश्न में इस बार मौसम खलल डाल सकता है।

गोंडाDec 29, 2024 / 07:14 pm

Mahendra Tiwari

Weather update

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

Weather update: यूपी में फिलहाल बारिश के दौर पर ब्रेक लग गया है। मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक प्रदेश के कई जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से माध्यम बारिश होने के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को भीषण कोहरा गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तराई क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक हो सकती है।
Weather update: यूपी में नए वर्ष की शुरुआत जबरदस्त कोहरा और कड़ाके की ठंड के बीच होगी। मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को पूर्वी यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में जबरदस्त कोहरा गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। फिलहाल अब दिसंबर के बचे तीन दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं 2-3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसके कारण प्रदेश में रात के समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है।

30 और 31 दिसंबर को इन जिलों में घना कोहरा कड़ाके की ठंड का अलर्ट

सोमवार और मंगलवार यानी 30 और 31 दिसंबर को प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में भी घना कोहरा छा सकता है। हालांकि दिन में धूप निकलने की पूरी संभावना है।

यूपी का मौसम: क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार से बारिश में कमी आ जाएगी। साथ ही मौसम शुष्क हो जाएगा। मौसम शुष्क के साथ ही हवाएं उत्तरी-पश्चिमी हो जाएंगी। इसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। सुबह के समय काफी देर तक कोहरा रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Gonda / Weather update: अगले 48 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में कोल्ड वेव और कोहरा का अटैक, IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो