Gonda Accident:
गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली के गांव हीरापुर कमियार के रहने वाले अश्वनी कुमार (22) पुत्र नरेंद्र कुमार अपने भाई आशीष कुमार के साथ सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड करके जरवल चीन मिल जा रहे थे। तभी पंडित पुरवा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाईं में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर चला रहे मृतक के भाई आशीष ने तो कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन ट्रैक्टर पर बैठा अश्वनी गन्ना लदी ट्राली के नीचे दबकर मरणासन्न हो गया। गांव वालों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की अचानक मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
कोतवाल बोले- पुलिस मौके पर, कोई तहरीर नहीं मिली
सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक राम बहादुर पाण्डेय व लेखपाल सर्वेश तिवारी ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चधिकारियों को प्रेषित किया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।