scriptजाते-जाते मानसून ने लगा दिया रिवर्स गियर… इन जिलों में भारी बारिश का Alert, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका | Weather changed in uttar pradesh rain alert in these district see imd latest weather update | Patrika News
गोंडा

जाते-जाते मानसून ने लगा दिया रिवर्स गियर… इन जिलों में भारी बारिश का Alert, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश पूरी तरह से थम गई थी लेकिन रविवार को मौसम ने जाते-जाते रिवर गियर मार लिया है। आज मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

गोंडाOct 07, 2024 / 10:15 am

Swati Tiwari

प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर करवट बदल लिया है। हाल ही में मौसम में बदलाव आया है, जिसके कारण आज से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज लखनऊ समेत 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जाते-जाते मानसून एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में सरकार ने NDRF और फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रखा है। 

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश 

प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर व आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी है।
यह भी पढ़ें

मानसून जाते-जाते यूपी में एक बार फिर झूमकर बरसेगा, IMD ने आज इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इस दिन विदा होगा मानसून 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 से 15 अक्टूबर के बीच यूपी से मानसून विदा हो जाएगा। पिछले चार महीनों में प्रदेश में अब तक कुल 745.2 मिमी बारिश हुई है। इस बार प्रदेश में मानसून समान्य रहा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बने कम। दबाव क्षेत्र  से साइक्लोनिक सर्कुलेशन  का असर लखनऊ में देखने को मिला है जिसकी वजह से रविवार दोपहर बाद ये बारिश हुई है। सोमवार को भी लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार हैं।

Hindi News / Gonda / जाते-जाते मानसून ने लगा दिया रिवर्स गियर… इन जिलों में भारी बारिश का Alert, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो