scriptGonda Accident: पेड़ से टकराई बुलेट बाइक दो सगे भाइयों की मौत, बुझ गया घर का चिराग | Patrika News
गोंडा

Gonda Accident: पेड़ से टकराई बुलेट बाइक दो सगे भाइयों की मौत, बुझ गया घर का चिराग

Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेट बाइक पेड़ से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडाDec 18, 2024 / 05:25 pm

Mahendra Tiwari

Gonda Accident

घटना स्थल पर पहुंचे परिजन

Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास तेज रफ्तार बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट के पीछे बैठा युवक उछल कर एक गिरे पेड़ की डाल पर लटक गया। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Gonda Accident: गोंडा जिले में रफ्तार का कहर आज फिर देखने को मिला। तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बुलेट पर सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवकों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह खरगूपुर थाना क्षेत्र के गांव परसरामपुर (अहिरन पुरवा) के रहने वाले दिलीप कुमार यादव 27 वर्ष अपने बड़े भाई सूरज कुमार यादव 35 वर्ष को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठा कर इटियाथोक बाजार से गांव परसरामपुर जा रहे थे। वह खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक उनकी बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को बाहर निकालकर अस्पताल एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दोनों युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Pratapgarh News: प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की थी बेटे की हत्या, 5 माह के भीतर दोनों को हुई आजीवन कारावास की सजा

परदेस से आकर घर भी नहीं पहुंचे, दुर्घटना में हुई मौत

मृतक अजय पंजाब प्रांत के भटिंडा शहर में रहकर फलमंडी में पल्लेदारी का काम कर रहा था। बुधवार को वह पंजाब से वापस अपने गांव पहुंचने वाला था। छोटा भाई दिलीप उसे लेने इटियाथोक आया था। लेकिन भाग्य ने कुछ ऐसा खेल खेला कि घर पहुंचने से पहले ही एक ही घर के दो चिराग एक साथ बुझ गए। सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: पेड़ से टकराई बुलेट बाइक दो सगे भाइयों की मौत, बुझ गया घर का चिराग

ट्रेंडिंग वीडियो