scriptUP Transport Department : वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर घर बैठे होंगे डुप्लीकेट आरसी समेत 9 काम | Patrika News
गोंडा

UP Transport Department : वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर घर बैठे होंगे डुप्लीकेट आरसी समेत 9 काम

Nine services of UP Transport Department online : परिवहन विभाग की नौ सेवाओं को तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब वाहन स्वामियों को परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ये नौ काम ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत हो जाएंगे।

गोंडाOct 15, 2024 / 10:22 am

Mahendra Tiwari

Gonda news

परिवहन आयुक्त कार्यालय फोटो

UP Transport Department : दया शंकर सिंह के निर्देश पर यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। अब वाहन स्वामियों को आरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इन सेवाओं को फेसलेस किए जाने से वाहन स्वामियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
UP Transport Department Nine services online: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब परिवहन विभाग ने नौ सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे वाहन स्वामियों को भागदौड़ की परेशानी से निजात मिलेगी। परिवहन आयुक्त चंन्द्रभूषण सिंह ने प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय को सर्कुलर भेजकर इन सभी सेवाओं को ऑनलाइन करा दिया है।

UP Transport Department Nine services online: ये नौ सेवाएं हुई ऑनलाइन

इन नौ सेवाओं में डुप्लीकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लीकेट परमिट, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले से ही लर्निंग (शिक्षार्थी) डीएल, स्थायी पंजीयन के लिए आवेदन और लाइसेंस व वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का काम आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है। अब नौ और कामों को भी आरटीओ कार्यालय आये वाहन स्वामी घर बैठे ही करा सकेंगे। इन कार्यों को फेसलेस किये जाने से परिवहन से संबंधित काम करने में लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। सेवाएं हुई ऑनलाइन, आवेदकों को नहीं जाना होगा सब काम घर बैठे हो जाएंगे।

Hindi News / Gonda / UP Transport Department : वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर घर बैठे होंगे डुप्लीकेट आरसी समेत 9 काम

ट्रेंडिंग वीडियो