UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार 18 और 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। अगले 48 घंटे में मौसम फिर बदलने वाला है। जिसके कारण यूपी के इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
गोंडा•Jan 18, 2025 / 09:49 am•
Mahendra Tiwari
बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से
UP Rains: मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। 18 और 22 जनवरी को दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण यूपी में एक बार फिर बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। बीते दो दिनों पहले पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई थी। जंगल से सटे इलाकों में अच्छी बारिश हुई। लगातार दो दिनों से पछुआ हवा के सक्रिय होने के बाद गलन बढ़ गई है। पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जिले में शुक्रवार को दिन में धूप तो निकली लेकिन शाम ढलते ही कोहरा की चादर से पूरा इलाका ढक गया। बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य रही।
Hindi News / Gonda / UP Rains: 18 और 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ हो रहे सक्रिय अगले 48 घंटे में इन जिलों में बारिश, बढ़ेगी ठंड