scriptUP Rains: यूपी में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, कल से 3 दिन इन जिलों में मूसलाधार बारिश, IMD latest update | Patrika News
गोंडा

UP Rains: यूपी में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, कल से 3 दिन इन जिलों में मूसलाधार बारिश, IMD latest update

UP Rains: यूपी में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। मौसम विभाग ने कल से 3 दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

गोंडाSep 09, 2024 / 08:16 am

Mahendra Tiwari

Up weather updates

बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: मौसम प्रणाली में कई नए सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से यूपी में कल से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी यूपी के 23 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। जबकि पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने 10, 11, 12 भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
UP Rains: यूपी में मानसून (Monsoon 2024) अपने विदाई की तरफ बढ़ रहा है। 15 से 20 सितंबर के बीच मानसून की विदाई हो जाती है। लेकिन इस बार 25 सितंबर के बाद मानसून की विदाई के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने के बाद मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या सहित 23 जिलों में 10, 11,12 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में अगले 48 घंटे बाद कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है। 11 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ाने की उम्मीद है। जिससे पूरे यूपी में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसर बन रहे हैं।
यूपी में अधिकतम तापमान देखा जाए तो बस्ती में 37.8 डिग्री सेल्सियस गाजीपुर में 36 डिग्री सेल्सियस हमीरपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस सुल्तानपुर में 36 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।

Up Rain IMD alert पूर्वी यूपी में 10 और 11, 12 सितंबर को आईएमटी ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में 10, 11, 12 सितंबर को आईएमडी ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी में मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, कल से 3 दिन इन जिलों में मूसलाधार बारिश, IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो