सदर तहसील व विकास खंड मुजेहना की ग्राम सभा जिगना निवासी अलीमुननिशा पत्नी नानमून ने डीएम को मिलकर दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि मजदूरी पेशा गरीब किसान है। गाटा संख्या 700,701 व 702 के संक्रमणीय भूमिधर है, जबकि गाटा संख्या 702 ख /0.0770 हेक्टेयर नवीन परती के खाते में दर्ज है। आरोप है कि इसी संक्रमणीय भूमि पर ग्राम प्रधान रंजिशन तालाब की खुदाई करा रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि मेरे खाते के भूमि पर तकरीबन 3 लटठा जबरन अतिक्रमण करके तालाब की खुदाई की जा रही है और उसकी मिट्टी खेत में अवशेष भूमि में बांध बनाने के उद्देश्य से फेंकी जा रही है जिससे मेरा स्वामित्व, कब्जा व अधिकार पूरी तरह से समाप्त होने के स्थिति में आ गया है। ग्राम सभा के इस कृत्य से हम लोग भूमिहीन हो जायेंगे। पीड़ितों का कहना है कि पैमाइश कराकर तालाब की खुदाई की जा जाय। आरोप लगाया कि विपक्षी प्रधान चुनावी रंजिश से प्रकोपित होकर नियम विरुद्ध कार्य करने पर आमादा है।
जिम्मेदारों ने दिये तर्क
ग्राम प्रधान अनिल कुमार का कहना है कि किसी के भूमिधरी खाते अथवा नवीन परती की भूमि में तालाब नहीं खुदवाया गया है आरोप निराधार है। तालाब की खुदाई तालाब के गाटा संख्या में कराया गया है। जबकि पंचायत सचिव राम नेवास वर्मा ने बताया कि जिगना में तालाब खुदाई करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।किसी के खेत अथवा नवीन परती की भूमि पर तालाब की खुदाई करना गलत है।