scriptUP Rains: यूपी में कड़ाके की ठंड घना कोहरा के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय, इन जिलों में बारिश के आसार, IMD latest update | Patrika News
गोंडा

UP Rains: यूपी में कड़ाके की ठंड घना कोहरा के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय, इन जिलों में बारिश के आसार, IMD latest update

UP Rains: जम्मू कश्मीर और ईरान के पूर्वी हिस्से में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद यूपी के इन जिलों में कल से 2 दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। गोंडा बहराइच बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। तीन दिनों से धूप न निकलने के कारण पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे।

गोंडाJan 05, 2025 / 08:12 am

Mahendra Tiwari

UP Rains

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। जिसके कारण पश्चिमी यूपी के मेरठ सहारनपुर शामली सहित आसपास के कल से 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि मौसम विभाग में पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सहित आसपास के जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ भीषण कोहरा गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
UP Rains: यूपी में 2 दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। इसकी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस माना जा रहा है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में कल से 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया है। कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है। कई जिलों में तीन से चार दिन हो गए धूप निकली ही नहीं जिसकी वजह से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फिलहाल आज 5 जनवरी को मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित नहीं किया है। लेकिन कड़ाके की ठंड के साथ जबरदस्त कोहरा गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद हल्की सी मध्यम बारिश होने के साथ आसमान साफ हो जाएगा। इसके बाद धूप निकलने की संभावना है। लेकिन गलन बरकरार रहेगी। तापमान की बात करें तो आगरा में न्यूनतम तापमान शनिवार को 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह अलीगढ़ में 6.6 अयोध्या में 5.0 आजमगढ़ में 6.9 बहराइच में 7.8 बलिया और बाराबंकी में 7.0, सहित 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Aaj ka mausam 5 January 2025, इन जिलों में घना कोहरा का अलर्ट

प्रदेश के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत कबीर, नगर बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, कन्नौज, कानपुर, फर्रुखाबाद सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में घना कोहरा का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी में कड़ाके की ठंड घना कोहरा के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय, इन जिलों में बारिश के आसार, IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो