scriptबदमाशों ने पूर्व प्रधान की सिर कूच कर की निर्मम हत्या | The miscreants crossed the head of the former head and brutally murder | Patrika News
गोंडा

बदमाशों ने पूर्व प्रधान की सिर कूच कर की निर्मम हत्या

टीम ने मौके से खून के नमूने लिए तथा डाग स्क्वायड टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुची।

गोंडाFeb 17, 2018 / 07:31 pm

Ashish Pandey

2

गोंडा। घर के भीतर सो रहे वृद्ध पूर्व ग्राम प्रधान की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सुबह किरायेदारों ने देखा तो मोहल्ले में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की। वहीं डाग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम भी मौके पर बुलाई गई। टीम ने मौके से खून के नमूने लिए तथा डाग स्क्वायड टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुची।
मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के परसपुर रोड के ग्राम करनैलगंज ग्रामीण के मजरा नचनी मेंहदीहाता का है। जहंा रामनरेश मौर्या उम्र 65 वर्ष करीब 25 वर्षों से अपना निजी मकान बनाकर रहते थे। उनका मूल निवास कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर में है। जहंा इस समय उनका परिवार निवास करता है। रामनरेश कोंचा कासिमपुर के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं। उनके नचनी में स्थित मकान में किरायेदार भी रहते थे। शुक्रवार की रात्रि में रामनरेश अपने घर में सोया हुआ था। उसके मकान के किरायेदार मकान के दूसरी मंजिल पर रहते थे। रात में अज्ञात लोगों द्वारा रामनरेश के सिर पर किसी भारी वजनदार वस्तु से हमला करके उनकी हत्या कर दी गई। सुबह करीब आठ बजे तक जब किरायेदारों के बाहर जाने का दरवाजा नहीं खुुला तो किरायेदारों ने बाहर से लोगों को आवाज देकर दरवाजा खुलवाने के लिए कहा। पडोस के लोग जब दरवाजा खुलवाने के लिए रामनरेश के घर के अंदर गये तो उनकी खून से लथपथ लाश पडी थी। जिसे देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गये। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गये। वृद्ध का शव बरामदे में चारपाई पर था वहीं घर के भीतर सामान विखरा पड़ा था। हमलावरों ने मकान के अंदर व दूसरी मंजिल पर जाने वाले रास्ते के दरवाजे की कुण्डी लगा दी थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव मयफोर्स पहुंचे। उसके बाद फोरेंसिक व डाग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। टीम ने मौके पर पडे खून के नमूने लिए तथा डाग स्क्वायड ने भी जांच किया। उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार भी मौका मुआयना करने पहुंचे। घटना की तहरीर मृतक रामनरेश के पुत्र रामचन्दर द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के आरोप में दी गई है। जिसपर पुलिस ने हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है। कोतवाल ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Gonda / बदमाशों ने पूर्व प्रधान की सिर कूच कर की निर्मम हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो