scriptRain Prediction: यूपी में कल बारिश का पूर्वानुमान, 25 जिलों में IMD अलर्ट | Rain Prediction in UP tomorrow IMD alert in 24 districts | Patrika News
गोंडा

Rain Prediction: यूपी में कल बारिश का पूर्वानुमान, 25 जिलों में IMD अलर्ट

Rain Prediction: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 8 और 9 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। IMD ने 8 दिसंबर को 24 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

गोंडाDec 07, 2024 / 09:31 am

Sanjana Singh

Rain Forecast

Rain Forecast

Rain Prediction: उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ आज यानी 7 दिसंबर से सुस्त पड़ेगी। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री हो रही है, जिसके असर से 8 व 9 दिसंबर को यूपी के तराई व पूर्वांचल के इलाकों में बारिश के आसार हैं। 

क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट?

मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ के सुस्त पड़ने से तराई समेत पूर्वी यूपी में दिन के तापमान में बदलाव और रात में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिलेगा। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली। पिछले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी गई। इसके असर से सुबह-शाम की हवा में गलन महसूस की गई। 

प्रदेश में सबसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्या रहा?

शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में सबसे कम 8 डिग्री, फुरसतगंज में 8.2 डिग्री और नजीबाबाद में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज एक्सप्रेस बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन, वंदे भारत को भी छोड़ा पीछे

8-9 दिसंबर को होगी बारिश

IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 8 और 9 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। सुबह के समय में कई जिलों में छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। 10 दिसंबर के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा।

8 दिसंबर को 25 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, बहराईच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा आसपास के जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
Alert in UP

Hindi News / Gonda / Rain Prediction: यूपी में कल बारिश का पूर्वानुमान, 25 जिलों में IMD अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो