scriptकुंडली में राहु विद्यमान तो करेंगे नुकसान, 28 देश के जुटे ज्योतिषाचार्य ने विश्लेषण के बाद बताएं उपाय | Rahul present in horoscope do remedies astrologers from 28 countries opinionan Analysis | Patrika News
गोंडा

कुंडली में राहु विद्यमान तो करेंगे नुकसान, 28 देश के जुटे ज्योतिषाचार्य ने विश्लेषण के बाद बताएं उपाय

कुंडली में राहु विद्यमान है तो यह धर्म का काम करने के लिए व्यक्ति को प्रेरित करेंगे। भारत और अमेरिका सहित 28 देश के जुटे ज्योतिषाचार्य ने विश्लेषण के बाद यह अपने मत

गोंडाDec 16, 2023 / 07:08 am

Mahendra Tiwari

ज्योतिष का विश्लेषण करते ज्योतिषाचार्य

ज्योतिष का विश्लेषण करते ज्योतिषाचार्य

अयोध्या से सटे नवाबगंज के गांव महेशपुर में पांच दिवसीय अयोध्या ज्योतिष महोत्सव का आयोजन किया गया था। पहले दिन ज्योतिषाचार्य ने जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 360 सीट मिलने का दावा किया। वही आज पांचवे दिन समापन के अवसर पर कहां की जिनकी कुंडली में राहु विद्यमान है। राहु अधर्म का प्रतीक है। हम सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान करके इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं।
अयोध्या से सटे नवाबगंज ब्लॉक के महेशपुर गांव में सरयू तट पर स्थित एक निजी होटल में चल रहे ज्योतिष महोत्सव के पंचम और आखिरी दिन प्रख्यात ज्योतिषी राधा कृष्ण ने शिव धनुष, सरवानी रथ ने राम सीता विवाह एवं संजय रथ ने प्रभु श्रीराम के अनुज भ्राता शत्रुघ्न और लक्ष्मण के जीवन का कुंडली में मौजूद ग्रहों नक्षत्रों के अनुसार गहन विश्लेषण किया।
ज्योतिष महोत्सव में भारत समेत 28 देश के ज्योतिषाचार्यो किया प्रतिभाग

पांच दिवसीय ज्योतिष महोत्सव का आयोजन अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने कराया। महोत्सव में भारत सहित 28 देशों के सैकड़ो ज्योतिषाचार्यो ने ज्योतिष विज्ञान पर अपना-अपना मत प्रकट किया। वरिष्ठ ज्योतिषी राधा कृष्ण ने कुछ जातकों की कुंडली का विश्लेषण करते हुए कहा कि राहु अधर्म का प्रतीक है। जिसका समाधान केवल और केवल धर्म का मार्ग ही है। यदि किसी की कुंडली में राहु विद्यमान है। तो उसे धार्मिक कार्यों अनुष्ठानों में रुचि रखनी चाहिए। उसी से ही उसका कल्याण होगा। उन्होंने शिव धनुष को राहु की दूसरी दृष्टि के समान खतरनाक बताया।
राम सीता विवाह, सीता हरण इस समय कुंडली में मौजूद ग्रहों का विश्लेषण किया

ज्योतिषी सरवानी रथ ने राम सीता विवाह पर विस्तार से विश्लेषण करते हुए सीता के पाणि ग्रहण तत्पश्चात वनवास एवं वनवास के दौरान सीता हरण एवं सीता माता के दुख और अपमान का विश्लेषण कुंडली में मौजूद ग्रहों नक्षत्रों के अनुसार किया। प्रख्यात ज्योतिषी संजय रथ ने राम के अनुज भ्राता शत्रुघ्न और लक्ष्मण की कुंडली के ग्रह नक्षत्र के अनुसार उनके जीवन पर गहन परिचर्चा की। महोत्सव के आयोजक गोरखनाथ बाबा ने पांच दिवसीय ज्योतिष महोत्सव के सफल समापन की घोषणा की और महोत्सव में पधारे देश-विदेश के सैकड़ो ज्योतिषियों का स्वागत सम्मान आभार प्रकट करते हुए पुनः अयोध्या पधारने का अनुरोध किया। इस मौके पर विधायक प्रतीक भूषण सिंह भी मौजूद रहे।

Hindi News / Gonda / कुंडली में राहु विद्यमान तो करेंगे नुकसान, 28 देश के जुटे ज्योतिषाचार्य ने विश्लेषण के बाद बताएं उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो