Neha Singh Rathore:
गोंडा जिले के एक होटल में आयोजित पूर्व मंत्री के जयंती कार्यक्रम में अपने गीतों के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। बिहार में धरना दे रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर अपने गीतों के माध्यम से बयां किया। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस पर उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में एक नेता चुनाव लड़े। उन्हें एक भी वोट नहीं मिला। इस पर उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं। कि जनता ने मुझे वोट नहीं दिया। लेकिन क्या मेरे बेटे, पत्नी और बहू ने भी मुझे वोट नहीं दिया। उन्होंने कहा ऐसे तमाम उदाहरण हैं। जो सवाल खड़ा करते हैं।
रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर हमने मोदी जी को लिखा
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है। भाजपा के लोग शक्ति स्वरूपा और नारी शक्ति की बात करते हैं। महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं। उसके बाद बोलते हैं कि वह रोड हम प्रियंका गांधी वाड्रा की गाल की तरह बनवा देंगे। यह बहुत ही शर्मनाक बात है। मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा है कि आपके सांसद, विधायक क्या बोल रहे हैं। इनकी खबर लीजिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति में होना नहीं चाहिए। ऐसा नहीं लगता है कि रमेश बिधूड़ी कोई सांसद है। बल्कि किसी गली के लफंगा जैसी बातें करते हैं। बीजेपी के लोगों ने मेरी तुलना पोर्न स्टार मिया खलीफा से की
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मेरी तुलना भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने पोर्न स्टार मिया खलीफा से की थी। एक्स अकाउंट पर ट्रेंड चलवा दिया था। और मुझे भी बदनाम करने का प्रयास किया था। मुझे भी गिराने के लिए यह लोग भद्दे-भद्दे तरीके से मुझे भी बोलते रहते हैं।