बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्र के बयान कि इस बार बसपा व बीजेपी के बीच में चुनाव होगा, इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे लोग बोलते रहते हैं। बूथ स्तर तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोग कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। कौन क्या कह रहा इससे मुझे कोई मतलब नहीं है।
ओवैसी फैक्टर पर बोलते हुए कहा कि हमारा संगठन इतना मजबूत है कि वह भी आएंगे और चले जाएंगे। कमल भी मुरझायेगा जाएगा। प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह पहले भी चुनाव में दौरा कर चुकी हैं। फिलहाल महिला हैं। उनका सम्मान करना चाहिए। यहां कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।