scriptGonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्टाफ नर्स समेत 3 की मौत | Patrika News
गोंडा

Gonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्टाफ नर्स समेत 3 की मौत

Gonda Accident: गोंडा में रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्टाफ नर्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

गोंडाDec 16, 2024 / 08:27 am

Mahendra Tiwari

Gonda Accident

मृतका की फाइल फोटो और दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

Gonda Accident: गोंडा जिले में रविवार की देर शाम गोंडा बलरामपुर हाईवे पर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं शहर के एलबीएस डिग्री कॉलेज के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक स्टाफ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।
Gonda Accident: गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव पंडरी के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।
रविवार की देर रात तेलियानी कानूनगो के रहने वाले 25 वर्षीय जनार्दन पुत्र फूलचंद पासवान, 19 साल का शिवा पुत्र लोधे पासवान बाइक से इटियाथोक बाजार जा रहे थे। रास्ते में पंडरी गांव के पास तेज गति से गन्ना से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक रोड की तरफ टर्न लेते समय बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दोनों युवक सड़क पर जाकर दूर गिरे। जिसमें जनार्दन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन उसकी सांसे अभी चल रही थीं। दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोग पहुंच गए। इटियाथोक पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से ट्राली गड्ढे से बाहर निकलवाया। घायलों को इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक बोले- ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही

इस मे संबंध में प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक ने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच शुरु कर दी गई है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: आयुक्त की कड़ी चेतावनी,गन्ना ढोने वाले वाहन में लगाया जाए रिफ्लेक्टर 15 दिन में सुधारे ब्लैक स्पॉट

रोडवेज बस की ठोकर से स्टाफ नर्स की मौत

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र एलबीएस चौराहा पर रोडवेज बस की ठोकर से एक स्टाफ नर्स की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि प्रियंका पत्नी कुलदीप इटियाथोक के सेखुई मे ANM के पद पर तैनात थी। रोडवेज बस से दुर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई है।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्टाफ नर्स समेत 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो