scriptGonda News: आयुक्त की कड़ी चेतावनी,गन्ना ढोने वाले वाहन में लगाया जाए रिफ्लेक्टर 15 दिन में सुधारे ब्लैक स्पॉट | Patrika News
गोंडा

Gonda News: आयुक्त की कड़ी चेतावनी,गन्ना ढोने वाले वाहन में लगाया जाए रिफ्लेक्टर 15 दिन में सुधारे ब्लैक स्पॉट

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि 15 दिनों के भीतर ब्लैक स्पॉट को सुधार कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

गोंडाDec 15, 2024 / 08:34 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त समेत अन्य अधिकारी गण

Gonda News: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सड़क सुरक्षा की बैठक में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गन्ना ढोने वाले सभी वाहन में रिफ्लेक्टर लगाए जाए। 15 दिनों के अंदर सभी ब्लैक स्पॉट सुधारे जाएं और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ठंड और कोहरा के सीजन में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर इस काम को पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Gonda News: आयुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को एक व्यापक और महत्वपूर्ण विषय है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने की हितायत दी। उन्होंने कहा कि ठण्ड एवं कोहरे की स्थिति के दृष्टिगत सभी गन्ना ढोने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें जाये। ओवरलोड/ओवर साइज वाहनों का चालान किया जाये। ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण कराते हुए 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित परिवहन विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्कूली वाहनों के मानकों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें

Crime News: प्रेमिका की हत्या कर शव को कंधे पर लेकर पहुंचा गांव, सनकी प्रेमी की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

चालक और परिचालक का कारण नेत्र परीक्षण

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के इलाज में किसी प्रकार का भी व्यवधान न आये। इसे सभी संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिये गये। विद्यालयों के रोड सेफ्टी क्लब के गठन का दायरा बढाते हुए इसकी कार्यशैली को अधिक उपयोगी बनाने की हितायत दी गयी। परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण के साथ ही साथ उनको यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक करें। बैठक में कमलेश चन्द्र अपर आयुक्त, राधेश्याम राय अपर पुलिस अधीक्षक, उमाशंकर यादव आरटीओ, आर के सरोज आरटीओ प्रवर्तन , आर सी भारतीय एआरटीओ गोण्डा, बृजेश कुमार एआरटीओ बलरामपुर, शैलेन्द्र कुमार तिवारी पीटीओ, अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई तथा समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Gonda / Gonda News: आयुक्त की कड़ी चेतावनी,गन्ना ढोने वाले वाहन में लगाया जाए रिफ्लेक्टर 15 दिन में सुधारे ब्लैक स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो