इस बार पडे़गी कड़ाके की ठंड
शहर में कई आगामी 10 दिनों तक सूरज के तेवर बढ़े हुए नजर आएंगे। उसके बाद ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार ठंड के तेवर बढ़े हुए रहने की संभावना है। एक जून से अब तक 802 मिलीमीटर बरसात शहर में हुई है। जबकि मवाना और मेरठ तहसील में मिलाकर समग्र बरसात 597 मिलीमीटर ही रिकार्ड की गई है। इस साल जमकर बरसे मेघ
इस साल प्रदेश में कुल 744.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य के लगभग आसपास है। पिछले साल औसत से 17% कम बारिश हुई थी। इस बार एटा, औरैया, हाथरस व फिरोजाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। वहीं, शामली व गौतमबुद्ध नगर में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। 14 जिलों में सामान्य से ज्यादा, 19 जिलों में सामान्य से कम और 36 जिलों में सामान्य बारिश हुई है।