scriptLok sabha election 2024: कैसरगंज से क्यों छीन ली गई यूनिवर्सिटी? बीजेपी को लेकर सपा प्रत्याशी ने कर दिया बड़ा खुलासा | Patrika News
गोंडा

Lok sabha election 2024: कैसरगंज से क्यों छीन ली गई यूनिवर्सिटी? बीजेपी को लेकर सपा प्रत्याशी ने कर दिया बड़ा खुलासा

Lok sabha election 2024: कैसरगंज लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने कैसरगंज के विकास और बीजेपी को लेकर कई बड़े चौंकाने वाले बयान दिए।

गोंडाMay 11, 2024 / 08:56 pm

Mahendra Tiwari

Lok Sabha Election 2024

पत्रकारों से बातचीत करते सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा

Lok sabha election 2024: कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र की कर्नलगंज में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने कैसरगंज के विकास पर पूछे गए सवाल पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि यहां एक यूनिवर्सिटी मिली थी। वह भी छीन ली गई। कैसरगंज में यही विकास दिख रहा है। वहीं भाजपा प्रदेश स्तर से प्रलोभन देने का चौंकाने वाला खुलासा किया।
Lok sabha election 2024: कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने कर्नलगंज में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है। हमारा चुनाव जनता और कार्यकर्ता लड़ रहे हैं। जिसका चुनाव जनता लड़ने लगती है। जीत उसी की होती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां से सभी दलों की जमानत जप्त होगी। सिर्फ पीडीए का प्रत्याशी जीतेगा। उन्होंने कहा कि कैसरगंज में यदि कहीं आपको विकास दिख रहा हो तो बताइए। बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि यहां एक यूनिवर्सिटी खुलना था। जमीन खरीदी गई थी। वह भी छीन ली गई। यही विकास कैसरगंज में हुआ है। जब उनसे कहा गया कि यदि आप सांसद चुन लिए जाते हैं। तो तीन किसी बड़े विकास का नाम बता दीजिए। जिस पर उन्होंने कहा कि यहां पर एम्स स्तर का अस्पताल और यूनिवर्सिटी स्तर का विश्वविद्यालय बच्चों को बाहर न जाना पड़े इसलिए सरकारी स्तर पर सारे टेक्निकल इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे। ताकि उन्हें अपने जिले में ही टेक्निकल शिक्षा मिल सके। भाजपा प्रत्याशी कितना असर डाल पाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि किसी का कोई असर नहीं है। बृजभूषण सिंह के एक बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 4 जून को पता चल जाएगा। मैं तो कह रहा हूं कि लखनऊ और बनारस से ज्यादा वोटो से यहां पर पीडीए के प्रत्याशी की जीत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके बड़े नेता 400 पार का नारा दे रहे थे। अब धीरे-धीरे कम होने लगे। अपने आप कुछ भी कह लिया जाए। उससे कोई मतलब नहीं है।

सपा प्रत्याशी का दावा बीजेपी कार्यालय से आया फोन

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने बीजेपी पर बीते कुछ दिनों पहले प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। उस बात को दोहराते हुए कहा कि मेरे लड़के के पास फोन आया कि कुछ लोग मिलने आए हैं। इस बात की पुष्टि पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने भी किया। उन्होंने कहा कि मेरे सामने फोन आया था। उन्होंने कहा कि जब लड़के ने हमसे पूछा कि क्या किया जाए। तो हमने कहा कि हम मिल नहीं पाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि आपको भाजपा से क्या ऑफर मिला था। तो उन्होंने कहा कि हमसे कहा गया था कि नामांकन खारिज करा लीजिए। आपकी बदनामी भी नहीं होगी। आपको मुंह मांगी रकम मिल जाएगी। आपके दोनों बेटों का उत्तर प्रदेश सरकार में एडजस्टमेंट हो जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि मैसेज किसका था तो उन्होंने कहा प्रदेश भाजपा का था।

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत ही धार्मिक, चुनाव के बाद अयोध्या आएंगे

जब उनसे कहा गया कि लोग कह रहे हैं कि बीजेपी का एक विधायक आपकी मदद कर रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है। इसका मतलब उन लोगों को अपने विधायक पर भी विश्वास नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पांच विधानसभा में हमारे पांच पांडव हैं। जो हमारी मदद कर रहे हैं। उनमें उन्होंने योगेश प्रताप सिंह, बैजनाथ दुबे, विधायक आनंद यादव, मुकेश श्रीवास्तव, राम भजन चौबे, शामिल है। जब विनोद शुक्ला के विषय में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विनोद शुक्ला तो हमारे दिलों में है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमारा यह बयान जरूर चलाना। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत ही धार्मिक हैं। उनकी पत्नी नवरात्र व्रत रहती हैं। मुलायम सिंह के जमाने से हनुमान जी का मंदिर बना है। जिसमें उनका पूरा परिवार पूजा पाठ करते चला आ रहा है। उनके यहां केदारेश्वर नाथ मंदिर के पत्थरों की घिसाई हो रही है। बहुत ही जल्द भव्य मंदिर बनने जा रहा है। जब उनसे कहा गया कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष अयोध्या नहीं आए। इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद आएंगे।

Hindi News / Gonda / Lok sabha election 2024: कैसरगंज से क्यों छीन ली गई यूनिवर्सिटी? बीजेपी को लेकर सपा प्रत्याशी ने कर दिया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो