पीएम रिपोर्ट में हुए खेल को लेकर जनता दर्शन में योगी से मिल लगाई न्याय की गुहार
परिजनों ने मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कस्बा कौड़िया बाजार में दिनदहाड़े मेरे भाई पिंटू व विनोद को गांव की ही सूबेदार व उनके तीन बेटों अर्जुन, अनिल अनूप लाठी-डंडों व लात घुसो से पीट-पीटकर मारा विनोद तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। लेकिन यह लोग पिंटू को पकड़कर पीटते रहे। जब वह बेहोश हो गया तो उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। 12 घंटे बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पंचनामा में स्पष्ट रूप से मृतक के गुप्तांग (टेस्टिस ) कमर पीठ तथा गले पर चोट व सूजन पंचों के सामने पुलिस द्वारा अंकित किया गया। लेकिन 4 घंटे बाद हुई पोस्टमार्टम में सारी चोटें गायब कर दी गई हार्ट अटैक से मौत दिखाई गई। इस रिपोर्ट का हवाला देकर कौड़िया पुलिस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। घटना से उनका नाम निकालने के फिराक में है। इसकी पुलिस के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से जांच करा ली जाए तो सच्चाई खुलकर सामने आ जाएगी।पीएम के लिए तरबगंज से बुलाए गए डॉक्टर
स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है पीएम रिपोर्ट में हुई हेराफेरी के मामले में तरबगंज के मेडिकल ऑफिसर नवनीत को बुलाए जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।सीएमओ बोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी के संबंध में जब सीएमओ को बताया गया कि इसकी शिकायत परिजनों ने मुख्यमंत्री से जनता दर्शन में मिलकर किया है। उन्होंने कहा इस प्रकरण की मुझे कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो यह गंभीर मामला है। संज्ञान में आने पर देखा जाएगा।